Mumbai/सत्य का सामना/ अभिनेता सैफ अली खान पे हुए हमले में एक ताजा ख़बर के मुताबिक डाक्टरों ने एक बयान जारी किया है जिसमे अब अभिनेता की हालात ठीक बताई जा रही है, ,जहा पे सैफ को गम्भीर चोट लगी थी उसकी सर्जरी की गई है । सुबह से ही सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती हॉस्पिटल में मौजूद है।
वही मामले की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 15 सदस्यों की टीम बनाई है जो पुरे केस की तहकीकात कर रही है इस मामले में सैफ के धर में काम करने वाले मेड से भी पूछताछ की जा रही है और रात से लेकर अब के सीसीटीवी के वीडियो को भी खंगाला जा रहा है .…