अमेरिका/सत्य का सामना/नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले बड़ी राहत मिली है। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने मनी केस में फैसला सुनाते हुए उनके आपराधिक चुप्पी धन मामले (हश मनी केस) में बिना शर्त बरी कर दिया गया है। इस मामले में न्यूयॉर्क के न्यायाधीश जुआन एम मर्चेन ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा- ‘उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को यह बताने में बहुत मेहनत की कि उनके साथ इस न्यायालय में सामान्य आरोपी की तरह ही व्यवहार किया गया।’ इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माने से मुक्त होकर व्हाइट हाउस लौटने की आजादी मिल गई है।

इस मामले में मई 2024 में ट्रंप को दोषी माना था
मंगलवार को ट्रंप के वकीलों ने अपील कोर्ट के जरिये सजा के एलान पर रोक लगवाने की कोशिश की थी लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिली थी। न्यायाधीश मर्चन ने पोर्न स्टार से ट्रंप के संबंधों पर आधारित इस मामले में मई 2024 में ट्रंप को दोषी माना था।