INDvsAUS 4thTest: मजबूत शुरुवात के बाद लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट के नुकसान पे 311, भारत मजबूत स्थिति में…

खेल जगत

 मेलबर्न/सत्य का सामना / भारत और आस्ट्रेलिया के बिच खेलें रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन आज मेजबान टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, भारत की ओर से आज एक बदलाव किया गया , शुभमन गिल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दीया गया।

 

 पहले बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया ने दोनो ओपनरो ने 89 रन की साझेदारी की मेजबान टीम का पहला विकेट रविन्द्र जडेजा ने लिया, अपने पहले ही मैच में डेब्यू कर रहे कंस्ट्स ने 60 रन की शानदार पारी खेली उसके बाद आए मर्नेस लाबूशेन और उस्मान ख्वाजा ने 154 रन तक पहुंचाया और फिर बुमराह की गेंद में राहुल को कैच दे बैठे। ख्वाजा ने धीमी लेकिन टीम के लिए शानदार 57 रन बनाए । कुछ देर बात लाबूशेन भी सुंदर की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से मारने के चक्कर में विराट कोहली को कैच दे बैठे उन्होंने शानदार 72 रन बनाएं।

 

उस बिच टीम का स्कोर 237 पे तीन था ऐसा लग रहा था की मेजबान टीम बड़ा स्कोर करेंगी लेकिन बुमराह ने भारत के लिए हेडेक बने ट्रेविस हेड को शून्य पे और मिच मार्श को 4 रन के निजी स्कोर पर चलता किया । एक छोर से स्टीवन स्मिथ ने अपना शानदार फिफ्टी लगाई।

 

स्टंप तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 311/6 था स्मिथ और कप्तान कमिंस क्रीज पर मोजूद है ।वही भारत की ओर से सबसे ज्यादा3 विकेट बुमराह को मिला , जडेजा, सुंदर और आकाशदीप को एक एक विकेट से संतोष होना पडा…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *