मुंबई/सत्य का सामना/ पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री सुनिल गावस्कर ने पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के लिए मदद के लिए हाथ आगे बढाया है । उन्होंने कहा हम कांबली के अलावा और भी जो भारतीय क्रिकेटर है हम और 83 विजेता के सभी सदस्य उनका मदद करना चाहते है । उन्होनें कहा की कभी कभी भाग्य भी कठोर हो जाता है जिसकी वजह से हम चाह के भी कुछ नहि कर पाते है ।
न्होंने कहा की हम वास्तव में कांबली की मदद करना चाहते है उन्हे अपने पैरो पे खड़े होना देखना चाहते है । उन्होनें कांबली को अपने बेटे के रूप में संदर्भित किया ।गौरतलब है अभी कुछ दिन पहले ही विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान श्री कपिल देव ने भी सोशल मीडिया में कांबली की मदद करने की बात कही थी ..