सत्य का सामना। राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) सहित अन्य आरोपियों की रिमांड का मंगलवार को छठा दिन है। स्थानीय अदालत में सोनम के साथ ही राज कुशवाह, हत्या में शामिल विशाल, आकाश और आनंद को आठ दिन की रिमांड पर भेजा था।
मंगलवार पुलिस सभी आरोपियों को लेकर उस स्थान पर पहुंची, जहां वारदात को अंजाम दिया गया था। यहां सीन रीक्रिएट किया जाएगा, ताकि हत्याकांड की बारिकियों को समझा सके और सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सके।