पर्थ/सत्य का सामना/भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपना चौथा टेस्ट शतक पुरा लिया । यह ऑस्ट्रेलिया की जमीं पे उनका पहला शतक है वहीं उन्होनें केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय ओपनर की सबसे बडी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया । भारत को पहला झटका 201 के स्कोर पर लगा उसके बाद बेटिंग करने आए देवदत्त पाडिकल भी यशस्वी का भरपूर साथ दे रहे है । लंच तक भारत का लीड 321 रनो का हो गया है।