मुजफ्फरनगर/सत्य का सामना/ युपी मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है , शादी से नाराज होकर प्रेमिका ने प्रेमी के गुप्तांग को धारनुमा हथियार से काट दिया आइए जाने पूरा मामला क्या है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के रहने वाले मुस्लिम समाज के युवक और युवती के बीच 8 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इस दरमियान युवक की किसी और युवती से शादी तय हो चूका है इसे युवती काफी खिन्न थी उसने आखिरी बार मिलने के लिए युवक को रेलवे स्टेशन में स्थित एक होटल में बुलाया और किसी बात पे झगड़ा होने पे युवती ने युवक के गुप्तांग पर कटर से हमला किया गुस्साए युवक ने भी युवती पे हमला किया । घटना की जानकारी मिलने पे होटल के वेटर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । जांच करने बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है …….