रायपुर राजधानी/ सत्य का सामना / माना मंडल के फ्रूट मार्केट में देवभोग के कथावाचक आचार्य युवराज पांडे के मुख से आयोजित रामकथा का श्रवण करने पहुंचे रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहु उन्होनें वहा पहुंचकर कथा का श्रवण किया और कहा की प्रभु श्री राम कण कण में है 14 वर्षो के वनवास में प्रभु श्री राम ने छत्तीसगढ में काफी समय व्यतीत किया है यह उनका ननिहाल भी है ऐसे में राम कथा का श्रवण करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है । इस अवसर पर अनेक ग्रामीण जन एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता भी मोजूद रहे …