chattisgarh invester connect 2024-25: सीएम विष्णुदेव साय के प्रयासों से छत्तीसगढ़ को मिला 15,184 करोड़ का निवेश, देश के बड़े औद्योगिक घराने रहे मौजूद…..

राजधानी दिल्ली

नई दिल्ली/सत्य का सामना/ नई दिल्ली में आयोजित ” छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” समिट में सीएम श्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से छत्तीसगढ़ को देश के विभिन्न उद्योगपतियों द्वारा 15,184 करोड़ रूपए का निवेश प्राप्त हुआ है ।

सीएम श्री साय ने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य असीम संभावनाओ वाला राज्य है प्रदेश में विनिवेश हेतु परिस्थितिया अनुकूल है । हमारी सरकार की नई औद्योगिक नीति 2024-30 उद्योगों को कर, भूमि, और बिजली में छूट के साथ साथ सिंगल विंडो क्लीयरेंस जैसी सुविधाएं प्रदान करती है , इस नीति से न केवल उद्योगों की स्थापना बल्कि रोजगार सृजन पर भी जोर देती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *