पूर्व कप्तान कपिल देव ने जसप्रीत बुमराह में फिटनेस में चिंता जाहिर की है कपिल देव ने कहा है कि बुमराह अभी NCA की देखरेख में है और अभ्यास कर रहे है वो काफी लंबे वक़्त से इंडिया टीम से बाहर चल रहे है ऐसे में अगर वो टीम में आते है तो उनका फार्म कैसे होगा ये देखना होगा …
बुमराह चोट की वज़ह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है टीम इंडिया ने इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप ओर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी खेली है देखनी वाली बात यह है कि वह अपनी फिटनेस को किस लेवल तक ले जाते है अगर बुमराह वर्ल्ड कप में भारत के लिए नही खेल पाते है तो फिर NCA की निगरानी में ट्रेनिंग लेना बेईमानी ओर खुद को धोखा देना होगा …