महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होने हैं। राज्य में चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं। अब हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं कि एकता में ही शक्ति है।
नागपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ”यह एकता का आह्वान है। हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं कि एकता ही हमारी शक्ति है। जब तक हम एक हैं, तब तक नेक हैं। जब हम बंटेंगे तो कटेंगे। परिवार में भी हम यही कहते हैं कि परिवार साथ में होना चाहिए। उसी तरह देश भी एक साथ में होना चाहिए। हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है। हमारी पार्टी पीओके को भी साथ लेना चाहती है और विपक्ष की बांटने की साजिश नाकाम हो रही है।”