कोरबा /कोरबा शहर के सिविल लाइन्स में स्थित वन नाईट क्लब (ONC) एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गया है ताज़ा मामला दो पक्षो के बीच मारपीट का आया है जो देखते ही देखते क्लब से मुख्य मार्ग ट्रांसपोर्ट नगर तक आ पहुंची जहाँ पे नशे में धुत युवती ने जमकर उत्पात मचाया….
प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार नाईट क्लब से शराब के नशे में धुत युवती ने सडक पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया जिसका वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है.
लेकिन युवक और युवती जो पति पत्नी बताये जा रहे है दूसरे पक्ष के लोगो ने उनके साथ मारपीट की है तभी युवक और युवती भड़क गए हालांकि सत्य का सामना वेब न्यूज़ इस खबर और वीडियो की पुष्टि नहीं करता है….
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोरबा जिले के सिविल लाइन स्थित वन नाईट क्लब (ONC ) का है जहाँ दो पक्षो के बीच किसी बात पे विवाद हो गया और बाद में यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी, पुलिस जब यहाँ मौक़े पे पहुंची और मामले क़ो शांत कराने की कोशिश की तब तब नशे में धुत युवक युवतियों ने पुलिस और गार्ड के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया…….