दलदल सिवनी कुशाभाऊ ठाकरे वॉर्ड में हुआ महिला मोर्चा सम्मेलन,माता बहनों ने दीया आशीर्वाद जिताने का लिया संकल्प

रायपुर राजनीति

.
सत्य का सामना/  रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी मोतीलाल साहू ने कहा की जब नारी शक्ति कुछ ठान ले तो कुछ भी असंभव नहीं है अभी नवरात्री चल रही है सभी नारी शक्तियों का हार्दिक अभिनंदन करता सबको प्रणाम करता हूं उन्होंने कहा की मैं आपका सेवक हूं मैं सेवा करने आया हु मै विधायक बनने नही आया हु मै आपका बेटा और सेवक के रूप में आया हु मोला एक बार मौका दो सेवक बन के सदा काम करहू…वही हजारों की संख्या में माता बहनों ने मोती भईया जिताने का संकल्प लियाा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *