अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने को लेकर लिखित स्पष्टीकरण देने कहा है। बीसीसीआई ने क्रिकेट की वैश्विक संस्था को मौखिक रूप से अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेजने के फैसले के बारे में अवगत कराया था।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से अपील की है कि वह भारत के जवाब की कॉपी उसे भी मुहैया कराए। पाकिस्तान के एक चैनल के हवाले सूत्र ने कहा, लिखित उत्तर प्राप्त होने पर पाकिस्तान भारत के नहीं आने कारणों के पर्याप्त सबूत मांग सकता है। इसके बाद आईसीसी उन कारणों की समीक्षा के बाद भारत पर अंतिम निर्णय ले।