मुंगेली /सत्य का सामना / आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा लगातार अभियान के तहत बिलासपुर ACB इकाई द्वारा BMO कार्यालय मुंगेली के अकाउंटेंट क़ो 54000 के रिश्वत में रंगे हाथो पकड़ा है…
दिनांक 05/07/25 क़ो मुंगेली निवासी ललित सोनवानी ग्राम फंदवानी द्वारा बिलासपुर राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज कराई गई थी, बता दे की ललित सोनवानी जुलाई माह 30/06/25 क़ो मुंगेली BMO ऑफिस से सेवानिवृत हुए थे…….
शिकायत कर्ता ललित सोनवानी द्वारा जब सेवानिवृत एवं अन्य राशि के लिए जब अकाउंटेंट बृजेश सोनवानी से मिले तब बृजेश ने 61000 रूपये की मांग और एडवांस की रकम में शिकायतकर्ता ने उन्हें 7000 रूपये दिए, तय किये गए योजना के अनुसार शेष रकम क़ो देने के लिए आरोपी क़ो ढाबे में बुलाया गया जहाँ उसे आज दिंनाक 8/07/25 क़ो रंगे हाथो राज्य आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पकड़ा गया….