राजधानी रायपुर/ सत्य का सामना/नमो नमो मोर्चा भनपुरी मंडल से सूरज ठाकुर अध्यक्ष नियुक्त हुए वही उग्रसेन सिंगौर पाटन ब्लॉक से अध्यक्ष एवं कृष्ण लोधी महामंत्री बने प्रदेश अध्यक्ष हेमलाल साहू ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा इससे संगठन मजबूत होगा।
राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा की अभी सभी मंडलों का गठन बाकी है आने वाले कुछ ही दिनों में बाकी बचे मंडलों का गठन जल्द ही किया जाएगा …..
वही जिले पधाधिकारी सुबूत्रो हालदार, रवि शांडिल्य, टिकेंद्र साहू , नरेंद्र रचदानी ने सभी नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महामंत्रियो को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है और केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की विष्णुदेव सरकार के नेतृत्व में कार्य करना है और संगठन के साथ चलना है ….