रायपुर: सत्य का सामना/अगर आप रायपुर में किसी का पता पूछे तो शायद नहीं मिलेगा लेकिन अगर बृजमोहन अग्रवाल के बारे में पूछे तो कोई भी आपको बता देगा किसी परिचय के मोहताज नही है बृजमोहन भईया…बृजमोहन अग्रवाल ने लगातार 8बार चुनाव जीता है और यह जीत के अगर हम मायने निकाले 67,719 मतों के ऐतिहासिक जीत से विजई हुए हुए है बृजमोहन जी …
राजनीतिक पंडितों ने इस चुनाव में कमजोर आंका था
कई राजनीतिक पंडितों और न्यूज चैनलों ने इस चुनाव में ये तो कहा था कि बृजमोहन अग्रवाल जी चुनाव जीतेंगे लेकिन जीत का अंतर 3 से 5हजार तक ही होगा .. कइयों ने तो यह आंकड़ा निकाला था की …इस बार शायद ही जीते बृजमोहन भईया
लेकिन दक्षिण की जनता और कार्यकर्ता के मन में बसे हुए थे बृजमोहन अग्रवाल …
बृजमोहन अग्रवाल पे हुआ था हमला
बैजनाथ पारा में चुनाव प्रचार के दौरान बृजमोहन जी के उपर कुछ युवकों ने हमला किया था इस दौरान रिपोर्ट लिखने के बाद वो युवक भाग खड़े हुए इस बात को भी जनता जानती थी इस बार विधानसभा में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर एक बार फिर से विधानसभा भेज दिया ….