रायपुर: सत्य का सामना/रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत रायपुर जिला न्यायालय में वकीलों से जाकर उनसे भेट मुलाकात की ओर जनसमर्थन मांगा । इस दौरान बरिष्ठ वकीलों से चाय पी चर्चा करते हुए सरकार की रीतियों नीतियों पे चर्चा हुई ..श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के घोटालों से भरी हुई पांच सालो के सरकार जो जनता विरोधी . गुंडागर्दी, कोयला घोटाला, महादेव अप जैसे जनविरोधी मुद्दे पे भी प्रकाश डाला…