सत्य का सामना/पंचांग और राशिफल
🔸➖🔸➖🔸➖🔸
*🔅दिनांक = 5-दिसम्बर-2023*
*🔅दिन = मंगलवार*
*🔅संवत् = 2080*
*🔅मास = मार्गशीर्ष मास*
*🔅पक्ष = कृष्ण पक्ष*
*🔅तिथि= अष्ठमी तिथि आज रात्रि 10:00 तक रहेगी*
*आज का राहूकाल:- दोपहर 03:00 से 04 बजकर 30 मिनट तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें*
🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹
मेष राशि :- आज का दिन फायदा लेकर आया है।समय के साथ महत्वपूर्ण काम पूरे हो जायेंगे।अगर आप प्लान बनाकर काम करेंगे तो बिजनेस में सफलता जरुर मिलेगी।पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मुलाकात हो सकती है।कहीं घूमने फिरने का प्लान बन सकता है।जो लोग पत्रकार हैं।आज उन्हें कहीं कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के नये मौके मिलेंगे।लेकिन कहीं से आते हुए पैसे में भी रूकावटे आ सकती है।
वृषभ राशि :- आज किसी बात को लेकर मन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।अपने कार्यस्थल पर मुद्दों के बारे में स्पष्ट और उचित निर्णय लेने में सक्षम होंगे।छात्रों को आज किसी अनुभवी से अच्छी सलाह मिलेगी।आज कोई ऐसे व्यक्ति के साथ संपर्क होगा जो आपके भविष्य के लिए बहुत प्रभावशाली साबित होगा।आज आपको कोर्ट-कचहरी के मामले से राहत मिलेगी।लवमेट आज एक दूसरे को गिफ्ट दे सकते हैं,विवाह के योग बनेगे।
मिथुन राशि :- आज आपका आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा रहेगा।व्यापार में अचानक हुए धन लाभ से आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।छात्र आज अपना प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे।जो इंजीनियर है आज उन्हें किसी बड़ी कम्पनी से जॉब का ऑफर मिलेगा,साथ ही पुरानी कंपनी में एक्स्ट्रा इनकम का ऑफर भी मिल सकता है।दुश्मन और रोग आज आपसे पस्त रहेगें।लवमेट्स के लिये आज का दिन बढ़िया रहने वाला है।
कर्क राशि :- आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है।आज आप दवाई या सौन्दर्य प्रसाधन उद्योग में निवेश करेंगे तो काफी फायदेमंद साबित होगा।ये बहुत जरुरी है की आप अपने निवेश करने से पहले उसे दोबारा परखें और जरुरी हो तो उसमें बदलाव जरुर लायें।आज आपकी सोच साकारात्मक बनी रहेगी।आज किसी बात से जीवनसाथी पर गुस्सा आ सकता है।अपनी वाणी पर संयम बनायें रखे।करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे।
सिंह राशि :- आज का दिन मिला जुला रहने वाला है।कारोबार में आ रही समस्या से आपका तनाव बढ़ सकता है।अच्छा होगा आज अपने कामों की सूचि पहले बनाकर काम करें तो फायदा होगा।आज किसी समारोह में करीबी रिश्तेदार से मुलाकात होगी,जिनसे मिलकर आपका मन प्रसन्न रहेगा।आज स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।आज ठंडी चीजे खाने से परहेज करें।परिवार वालों केसाथ आपका अधिक समय बीतेगा।रुके हुए सभी कार्य आज पूरें होंगे।
कन्या राशि :- आज अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गंभीरता से कोशिश करेंगे।जिसका बेहतर परिणाम भी आपको मिलेगा।आप पहले से जिन योजना को लागू करने को सोच रहे थे आज उन्हें लागू करने का समय आ गया।छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा।जीवनसाथी पर भरोसा बनाये रखें इससे आपके रिश्ते और मजबूत होंगे।माता पिता के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
तुला राशि :- आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है।पिछले कुछ दिनों से आप जिन छोटी मोटी तकलीफों से परेशान थे,वे सब आज ठीक हो जायेंगी। नौकरी पेशावाले लोगों को आज अपने साथियों से सहयोग थोडा कम ही मिलेगा।आप उन पर ध्यान देने के बजाए बॉस के दिए हुए निर्देशों का पालन करें।व्यापार में आज आपका दूसरों से मेल-जोल बढ़ेगा।लोग आज आपके व्यवहार से काफी खुश होंगें।आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी।
वृश्चिक राशि :- आज का दिन शानदार रहने वाला है।करियर में उन्नति के लिये आज आपको अच्छी सलाह मिलेगी।किसी नये काम को स्टार्ट करने के लिये आज का दिन ठीक है।आज आप जो भी फैसला करेंगे,उससे फायदा जरुर मिलेगा।यात्रा से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है।जो लोग राजनीति से जुड़ें हैं आज उन्हें सामाजिक कार्यक्रम में सामिल होने का अवसर मिलेगा,साथ ही उनका मान-सम्मान भी होगा। स्वास्थ्य आज बेहतर रहेगा।
धनु राशि :- आज का दिन यात्रा में बीतेगा।ऑफिस से आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।आज परिवारवालों के साथ टाइम स्पेंड करने से आपका मन प्रसन्न हो जायेगा।आज आप शाम तक किसी सामारोह में भी जा सकते हैं।आज किसी जरूरी काम में आपका अनुमान लगाना सही साबित हो सकता है।इस राशि के लोगों को कानूनी मामले से राहत मिल सकती है।आज घरेलू खर्च बढ़ने के कारण आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है।
मकर राशि :- आज ताज़ा फूल की तरह अपने व्यावहार में ताज़गी बनाए रखें।दोस्तों के साथ दिन हंसी-मजाक में बीतेगा।परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएं।यह समय जीवन में आपको भरपूर आनन्द दिलायेगा।महिलाओं का अधिकांश समय ख़रीदारी में बीतेगा।आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है,जिन्हें करके आप अच्छा महसूस करते हैं।जेवर में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा।संतान पक्ष से आज आपको खुशियां मिलने वाली है।
कुंभ राशि :- आज का दिन खुशियां लेकर आया है।आज धैर्य बनायें रखने की जरुरत है,आपने जो चाहा था वो आपको मिलेगा।ऑफिस में आज आपके बैठने की जगह में परिवर्तन हो सकता है।आज अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊंचा बनाए रखें,ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द-से-जल्द किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा कर लें।छात्रों के लिये आज का दिन ठीक हैं कोई शुभ समाचार मिलने की सम्भावना बन रही है।स्वास्थ्य आज सामान्य रहेगा।
मीन राशि :- आज का दिन अनुकूल रहने वाला है।आज आप कुछ नयी प्लानिंग बनाएंगे जिससे बिजनेस में प्रमोशन के नये रास्ते मिलेंगे।आज अपनी व्यक्तिगत साज-सज्जा पर ध्यान दें।आपको कोई ऐसा काम भी दिया जा सकता है जो चुनौतीपूर्ण होगा।व्यवसाय में नए अनुबंध हो सकते हैं।शुभ कामों की योजनाएं बन सकती हैं।अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो आज चेंज कर दें,आपको अच्छी नौकरी का प्रस्ताव भी मिलेंगे