अहमदाबाद/सत्य का सामना/ आखिकार 17 साल से सूखा चले आ रहे आईपीएल ट्रॉफी को आज आरसीबी ने समाप्त कर दिया है 18 वे साल में आरसीबी ने ट्रॉफी जीत के पूरे फैंस को तोहफा दिया है ..
टॉस जीत कर पंजाब किंग्स ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ।बेंगलुरु की ओर से सबसे ज्यादा43 रन विराट कोहली ने बनाए पाटीदार ने 26 रन लिविंग्स्टन 25 और जीतेश ने 24 रन बेहद आक्रामक पारी खेल कर टीम का स्कोर 190 रन तक पहुंचाया….

ऐसा लग रहा था कि पंजाब लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगा लेकिन पूरे देश की दुआएं बेंगलुरु के साथ थी पहला विकेट जोश हेजलवुड ने प्रियांश आर्य को फिल साल्ट को डिप मिड विकेट पे कैच करवाया पारी अभी संभली ही थी कि मिड ऑफ के ऊपर से मारने के चक्कर में प्रभसिमरन कुणाल पांड्या की गेंद पे आउट हो गए उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे । आक्रामक पारी खेल रहे इंग्लिश को एक बार फिर मिड ऑन पे कैच करवाकर पंजाब की उम्मीद पे पानी फेर दिया । अंतिम ओवर में शंशाक सिंह में उम्मीदों जरूर जगाई थी लेकिन रनों के दबाव में पूरा नहीं कर पाए उन्होंने 30 गेंद पे 61 रन की आक्रमक पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिलवा पाए । कुणाल, भुनेश्वर को दो दो विकेट मिला वही यश दयाल, शेफर्ड, हेजलवुड एक एक विकेट लेने में कामयाब रहे ..

20 करोड़ की इनामी राशि
आईसीसी चेयरमैन और बीसीसीआई अध्यक्ष द्वारा कप्तान रजत पाटीदार को ट्रॉफी और 20 करोड़ की ईमानी राशि मिली । वहीं उपविजेता रही पंजाब किंग्स को 12.50 करोड़ की ईमानी राशि और शिल्ड मिली ….

साईं सुदर्शन को मिले कई पुरस्कार
गुजरात टाइटन्स के आक्रमक बल्लेबाज साईं सुदर्शन को सबसे ज्यादा चौके, सबसे ज्यादा रन, इमर्जिंग ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला ।