“ई साल कप नाम दी” के स्लोगन को किया चरितार्थ, 17 साल का सूखा हुआ खत्म, किंग कोहली की टीम ने जीती ट्रॉफी, फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया…….

IPL 2025

अहमदाबाद/सत्य का सामना/ आखिकार 17 साल से सूखा चले आ रहे आईपीएल ट्रॉफी को आज आरसीबी ने समाप्त कर दिया है 18 वे साल में आरसीबी ने ट्रॉफी जीत के पूरे फैंस को तोहफा दिया है ..

 

 

टॉस जीत कर पंजाब किंग्स ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ।बेंगलुरु की ओर से सबसे ज्यादा43 रन विराट कोहली ने बनाए पाटीदार ने 26 रन लिविंग्स्टन 25 और जीतेश ने 24 रन बेहद आक्रामक पारी खेल कर टीम का स्कोर 190 रन तक पहुंचाया….

 

फोटो: जितने के बाद वाइफअनुष्का से मिले विराट हुए भावुक

 

ऐसा लग रहा था कि पंजाब लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगा लेकिन पूरे देश की दुआएं बेंगलुरु के साथ थी पहला विकेट जोश हेजलवुड ने प्रियांश आर्य को फिल साल्ट को डिप मिड विकेट पे कैच करवाया पारी अभी संभली ही थी कि मिड ऑफ के ऊपर से मारने के चक्कर में प्रभसिमरन कुणाल पांड्या की गेंद पे आउट हो गए उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे । आक्रामक पारी खेल रहे इंग्लिश को एक बार फिर मिड ऑन पे कैच करवाकर पंजाब की उम्मीद पे पानी फेर दिया । अंतिम ओवर में शंशाक सिंह में उम्मीदों जरूर जगाई थी लेकिन रनों के दबाव में पूरा नहीं कर पाए उन्होंने 30 गेंद पे 61 रन की आक्रमक पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिलवा पाए । कुणाल, भुनेश्वर को दो दो विकेट मिला वही यश दयाल, शेफर्ड, हेजलवुड एक एक विकेट लेने में कामयाब रहे ..

 

फोटो: पूर्व आरसीबी खिलाड़ी क्रिस गेल कोहली से मिले

 

20 करोड़ की इनामी राशि

आईसीसी चेयरमैन और बीसीसीआई अध्यक्ष द्वारा कप्तान रजत पाटीदार को ट्रॉफी और 20 करोड़ की ईमानी राशि मिली । वहीं उपविजेता रही पंजाब किंग्स को 12.50 करोड़ की ईमानी राशि और शिल्ड मिली ….

 

फोटो: आरसीबी की जीत के बाद भावुक हुए ABD विलियर्स लगाया कोहली को गले

 

साईं सुदर्शन को मिले कई पुरस्कार

 

गुजरात टाइटन्स के आक्रमक बल्लेबाज साईं सुदर्शन को सबसे ज्यादा चौके, सबसे ज्यादा रन, इमर्जिंग ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *