राजधानी रायपुर/सत्य का सामना अब जबकि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल चुका है तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन होगा मुख्यमंत्री वैसे तो जो प्रदेश अध्यक्ष भाजपा का होता है स्वाभाविक रूप से प्रथम दावेदारी उनकी ही होती है अरुण साव की दावेदारी इसके सबसे मजबूत नजर आ रही है दूसरी ओर तीन बार के मुख्यमंत्री डा रमन सिंह की दावेदारी भी मजबूत है 15 साल के विकास कार्य आज भी जनता जानती है वही पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी जी भी इस रेस नजर आ रहे है रायगढ़ की रैली में श्री अमित शाह जी उन्हें बड़ा पद देने का कह चूके थे वही दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल जी भी सीएम के रेस में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मतों से जीत उनके नाम ही है ..अब तो ये वक्त ही बताएगा कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री…?