दिल्ली: सत्य का सामना/ इंडिया टीम के पूर्व ओपनर, दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर का आज जन्मदिन है आज गम्भीर 42 साल के हो गए 14 अक्टूबर 1981 दिल्ली में उनका जन्म हुआ था .. गौतम गम्भीर को बड़े मैचों में बड़ी पारी खेलने के लिऐ जाना जाता है .. टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में 75रन और एकदिवसीय। वर्ल्ड कप में 97 रन की पारी को कौन भारतीय भला भूल सकता है ..सत्य का सामना न्यूज की ओर से गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं..