चोकर्स के भूत को भगाया, अफगानिस्तान को हराकर तीन दशक बाद साउथ अफ्रीका फाइनल में

खेल जगत

त्रिनिनाग & टोबैगो/सत्य का सामना/ टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया तीन दशक बाद साउथ अफ्रीका आज फाइनल में पहुंची है 1992 के वर्ल्ड कप से लेकर 2023 के वर्ल्ड कप कप टीम हमेशा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारी है ।बरहाल टॉस जीत कर अफगानिस्तान ने बैटिंग करने का निर्णय लिया लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था अफ्रीका के गेंदबाजों ने इतना खौफ डाला की अफगान के बल्लेबाजों को पल्ला ही नही पड़ा।
गुरबाज , जादरान, गुदबदीन नईब 0 ,2 ,9 रन बनाए वही ओमरजाई ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए पुराने अनुभवी मो. नबी ने आज निराश किया वो खाता भी नहीं खोल पाए मार्को यानसेन, कागिसो रबादा , नोर्के के कहर गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज गुमनामी के गर्त में चले गए रही सही कसर तबरेज शम्शी ने पूरी कर दी पूरी अफगान टीम 12 ओवर में 56 रन बनाकर आउट हो गई । यानसेन, शम्शी को तीन तीन विकेट मिला वही रबादा और नोर्के को दो दो विकेट मिला …

 

जवाबी पारी खेलने आई अफ्रीका आज इतिहास बदलने आई थी डीकॉक और हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुवात की पारी के दूसरे ही ओवर में फजलहक फारूखी ने डीकॉक को बोल्ड किया एक पल ऐसा लगा था की अफगानी टीम मैच में वापस आयेगी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था बल्लेबाजी करने आए एडम मारक्रम और हेंड्रिक्स ने मिलकर टीम को जीत दिला दी मारक्रम ने नाबाद 23 रन बनाए हेंड्रिक्स ने 29 नाबाद रन बनाए वही फारूखी एक विकेट लेने में सफल रहे …. मैन ऑफ द प्लेयर मार्को यानसेन रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *