रायपुर:सत्य का सामना /गुजराती समाज ने भारतीय जनता पार्टी को पत्र लिखते हुए कहा है की यह समाज हमेशा बीजेपी का समर्थक रहा है और हमेशा बीजेपी को वोट देते रहा है समाज ने बीजेपी से देवजी भाई पटेल और मनेंद्रगढ़ से दीपक पटेल को टिकट की मांग की हैं किंतु सूची में किसी का नाम नहीं है इससे गुजराती समाज नाराज है टिकिट न मिलने की दशा में समाज ने बायकॉट की धमकी दी है
सिंधी समाज ने अपने समाज के लिए मांगी टिकिट लिखा प्रभारी ओम माथुर को पत्र
…वही सिंधी समाज ने भी प्रभारी ओम माथुर जी को पत्र लिखते हुए सिंधी समाज से 20 टिकिट देनेकी मांग की है समाज ने कहा है की सिंधी समाज हमेशा से बीजेपी का कट्टर समर्थक रहा है और जिस प्रकार से समाज की अनदेखी हुई है यह समझ से परे है
वही रायपुर ग्रामीण में भी बवाल मचा हुआ है यहां से कार्यकर्ताओ ने मांग उठानी शुरू कर दी है की हमे पैराशूट एंट्री पसंद नही है वो यहां के स्थानीय निवासी को टिकिट देने के पक्ष में है रायपुर ग्रामीण के निवासी प्रमोद साहू या अमित साहू के पक्ष में खड़े हुए है …