शाहरुख़ अभिनीत फ़िल्म ” जवान” आज पूरे दुनियाभर में रिलीज़ हुई

फ़िल्म जगत

जिस पल का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे, आज वो पल आ ही गया। जी हां शाह रुख खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है और ‘जवान’ की धमाकेदार एडवांस बुकिंग ये बताने के लिए काफी है कि फैंस किस कदर शाह रुख की मूवी के लिए क्रेजी है।

 शाहरुख इस फिल्म के कई भूमिकाओं में आपको दिखेंगे वही इसमे साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी महत्वपूर्ण रोल में आपको दिखेंगी सबसे ज्यादा बज्ज जो है वो विजय सेतुपति के निगेटिव रोल के लिये है इस फ़िल्म में उन्होंने 21 करोड़ चार्ज किया है  वही दीपिका पादुकोण और तमिल सुपरस्टार विजय तलापति इसमे केमियो करते नजर आएंगे..

   कितनी स्क्रीन पर रिलीज हुई है ‘जवान’ आइये जाने

शाह रुख खान हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जिनके फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं। उनकी हर नई फिल्म की रिलीज का हर किसी को इंतजार रहता है। 7 सितंबर यानी आज ‘जवान’ पूरी दुनिया में रिलीज हो गई है। इस बीच गौर करें ‘जवान’ के स्क्रीन काउंट की तरफ तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार भारत में शाह रुख खान की ‘जवान’ करीब 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *