सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका के साथ आरोपियों की जान पहचान थी. फोन में उनसे बात हुआ करती थी. पिछले 4 सितंबर को आरोपियों ने पीड़िता से कहा कि उन्हें दनगरी वाटर फॉल दिखाने ले चले, जिसपर पीड़िता पूर्व परिचय होने के नाते तैयार हो गई और आरोपी कुसमी से मनोहरपुर आकर दनगरी वॉटर फॉल चले गए ।
इस दौरान घने जंगल और सूनेपन का फायदा उठाते हुए अकेली देेख आरोपियों की नियत बिगड़ गई और उन्होंने पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती करते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. किसी को इस घटना के बारे में न बताने की बात कह उसे जान से मारने की धमकी देते दोनों आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गए.
घटना के बाद डरी सहमी पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मामले की शिकायत पंडरा पाठ चौकी में कराई. जिस पर बगीचा थाने में आरोपी सद्दाम खान व सोनू उर्फ इम्तियाज के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294,506,323 व 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
बगीचा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना दनगरी जलप्रपात की है. दोनों आरोपियों ने पीड़िता को जलप्रपात घुमाने लेकर आए थे. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने पीड़िता को अपना हवस का शिकार बना लिया. पीड़िता के शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है…