ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 64 साल की महिला के मस्तिष्क में जिंदा कीड़ा मिला है. इसे दुनिया का ऐसा पहला मामला बताया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि ये उनके करियर का भी इस तरह का पहला मामला है. महिला में निमोनिया, पेट दर्द, दस्त, सूखी खांसी, बुखार और रात को पसीना आने जैसे तमाम लक्षण दिख रहे थे. डॉक्टर साल 2021 से ही उसका स्टेरॉयड और अन्य दवाओं से इलाज कर रहे हैं.
2022 में महिला में डिप्रेशन और भूलने की बीमारी के लक्षण भी दिखने लगे. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसके मस्तिष्क का MRI स्कैन किया, जिसमें कुछ गड़बड़ी का पता चला. फिर सर्जरी करने की सलाह दी गई. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि मस्तिष्क में जिंदा कीड़ा है