गदर के सिक्वल गदर 2 के सक्सेस को देखते हुए हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई ने 1993 को रिलीज हुए उनके सुपरहिट फिल्म खलनायक के सिक्वल के बारें में बोला था। सुभाष घई के बोलने के बाद ही मीडिया में खलनायक 2 के बारे में काफी ज्यादा चर्चा होने लगें थे, संजय दत्त फिल्म होंगे या नहीं इस पर भी मीडिया में चर्चा होने लगी थी। मीडिया के इन चर्चाओं के देखते हुए सोशल मीडिया के जरिए अब दिग्गज डायरेक्टर सुभाष घई ने अपना रिएक्शन दिया हैं।
सुभाष घई के मुताबिक अभी कास्टिंग नहीं हुई हैं, वे इस फिल्म के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं, 3 सालों से वे इस फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम कर रहें हैं। सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर लिखा हैं “जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में रिपोर्ट किया गया है, मैं स्पष्ट कर दूं कि मुक्ता आर्ट्स ने खलनायक 2 के लिए किसी भी अभिनेता को साइन नहीं किया है, हालांकि हम पिछले तीन वर्षों से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और फ्लोर पर जाने की तत्काल कोई योजना नहीं है। अब हम 4 सितंबर को सितारों के साथ खाननायक के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं” बता दे खलनायक फिल्म 4 सितंबर को 30 साल कम्प्लीट करनेवाले हैं और इस मौके पर निर्माता फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने कि तैयारी में हैं।