मकान बनाने का ठेका लेने और ओर राशि मिलने के बावजूद समय और काम न करने वाले पुलिस ने महिला ठेकेदार उसकी बहन और माँ पर अपराध दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार देवव्रत दुबे ने बताया कि कुम्हारी ट्विन सिटी में मकान बनाने का काम निर्वाणा होम्स की महिला ठेकेदार प्रीति चौधरी को दिया गया था इन दोनों पक्षों के बीच मकान बनाने का अनुबंध 36 लाख 50 हजार में हुआ था शुरुआत में देवव्रत ने एडवांस राशि मे 19 लाख 37 हजार रुपये कार्य के आरंभ में दिये थे लेकिन प्रीति ने कार्य पूरा नही किया और एडवांस राशि वापस भी नई की इसकी शिकायत करने पे पुलिस ने प्रीति उसकी सिस्टर ओर उसकी मां पर शिकायत दर्ज करके जेल भेज दिया है
कई लोगो का पैसा गबन करने का आरोप
देवव्रत दुबे ने शिकायत नेप्रीति पर बहुत से लोगो का पैसा गबन करने का आरोप लगाया है इसमें पीड़ित सबीना खान ,टीआर साहू,महजबीन उसेंडी, रामकिशोर बंजारे,देवेन्द्र राठौर रामभगतलहरे शामिल थे । प्रीति ने इन सभी से पैसे लेकर न ही काम पूरा किया और नही रक़म लौटाई …