दलदल सिवनी: सत्य का सामना/कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड के अंतर्गत आने वाले इंदिरा स्मृति गार्डन में साफ सफाई युद्ध स्तर पर चल रहा है अधिकारी, पुर्वसैनिक, एवम कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जा रहे “गुड मॉर्निंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा प्रात:काल से ही सफाई का कार्य से ही शुरू हो जाता है… शुरूवात में इस ग्रुप में केवल पांच सदस्य थे बढ़ते बढ़ते यह करवा सैकड़ों में आ गया …
सफाई अभियान का में कमल नारायण वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, व्यास विश्वकर्मा,सोहन लाल सर्वा, सीआर रजक, डोंदे सर,संदीप वर्मा, महेश वर्मा, मोतीलाल साहू, ओंकार साहू, प्रमोद वर्मा,विनोद वर्मा, शंभू नाथ पठारी,नंदू साहू,सेवा राम धीवर, दिनेश पाल,वर्मा जी, धनाऊ धीवर, आशा राम पटेल, कुलदीप टिकरिहा,ध्रुवजी, रामस्वरूप सेन,गोपी वर्मा,बेगजी, आर्मो जी, मार्कण्डेयजी, यादव,उर्मिला, रोशनी, दिव्या नायक …