kGF के निर्देशक प्रशांत निल की अपकमिंग फिल्म सालार जिसका जिसका काफी बज बना हुआ है आज उसका टीजर रिलीज़ हुआ पृथ्वी सुकुमारन जैसे मंजे हुए अभिनेता इसमे निगेटिव रोल रोल में है जगदीप बाबू जो तेलगु फ़िल्म इंडस्ट्री के चर्चित चेहरे वह भी सालार में महत्वपूर्ण क़िरदार निभा रहे है अब हम बात करते है इसके मुख्य अभिनेता की है अब इस फ़िल्म में जो मुख्य किरदार निभा रहे है वो ओर कोई नही बाहुबली स्टार प्रभास है हालांकि प्रभास बाहुबली सीरिज के बाद जितनी भी फ़िल्म रिलीज हुई है वो बाहुबली जैसा कोई कमाल नही कर पाई है बाहुबलि के बाद प्रभास की तीन फिल्में रिलीज है जिसमे साहो, राधेश्याम ओर आदिपुरुष है साहो ने तो एक बार अपनी लागत निकाल ही ली थी लेकिन जो प्रभास का क्रेज है उसके सामने हम अगर तुलना करें फ़िल्म की लागत ही निकले तो यह प्रभास के लिए सबसे निराशाजनक बात होगी एक ओर जहां बाहुबली 1 ने 700 करोड़ पूरे दुनियाभर में कमाये थे वही बाहुबली 2 ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे 1800 सौ करोड़ पूरी दुनियां में कमाये थे दोनों सीरीज मिलाकर 2500 करोड़ यह बहुत बड़ी सफलता थी प्रभास के लिए लेकिन एकदम से बाहुबली सीरीज के बाद प्रभास की फ़िल्म चल ही नही पा रही है राधेश्याम तो अपनी लागत ही नही निकाल पाई दोनों फ़िल्म के नही चलने के बाद ऐसा लगा था कि आदिपुरुष कुछ कमाल करेगी लेकीन तमाम धार्मिक विवादो के चलते भगवन राम पर आधारित यह फ़िल्म नही चल पाई और यह फ़िल्म टिकट खिड़की में बुरी तरह फ्लॉप हुई । बाहुबली सीरीज करने के बाद प्रभास के फैन पुरी दुनिया मे हो गए है लेकीन लगातार तीन फ़िल्म फ्लॉप हो जाने के बाद प्रभास को भी यह फ़िल्म से काफी उम्मीदें रहेंगी क्योंकि यह फ़िल्म उनकी खोइ हुई स्टारडम को पाने में भरपुर मदद करेंगी नही तो फिर प्रभास को नए सिरे से सोचना होगा
प्रशांत निल पर होगा दारोमदार ओर दबाव भी
KGF के निर्देशन प्रशान्त निल की यह kgf सीरिज के बाद तिसरी फ़िल्म होगी सालार को बनाने में प्रशान्त निल ने कोई कसर नही छोड़ी है प्रशांत निल पर भी काफी दबाव होगा क्योकि वह kGF सीरिज के बाद यह पहली फ़िल्म होगी और सफल सीरीज करने के बाद प्रशांत पर काफी दबाव होगा लेकिन देखते है क्या होगा 28 सितम्बर को यह फ़िल्म पूरी दुनियाभर में रिलीज़ होगी ..सत्य का सामना परिवार की ओर से प्रशान्त निल को फ़िल्म की बधाई शुभकामनाएं …