साउथ फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फ़िल्म जेलर का सॉन्ग हुकुम का टीज़र रिलीज़ हो गया है । टीज़र रजनीकांत को जेल से बाहर निकलते देखा जा सकता है । उसके आसपास गन ओर रिवाल्वर रखी गई है इस गाने का संगीत अनिरूद्ध रविचंद्रन ने दिया है । फ़िल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार है यह फ़िल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का गाना कावाला रिलीज हुआ है जो आजकल काफी ट्रेंड में काफी युवा इस गाने में रील ओर वीडियो बना रहे है ..