आज का सेवा कार्य मे एम्स हॉस्पिटल मे भर्ती पूनम कन्नौजे के लिए किया गया एम्स मे भर्ती पूनम जी को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी जिनके मेसेज हमें हमारी हेल्पिंग फ्रेंड क्लब की टीम के द्वारा प्राप्त हुआ फिर उसके बाद हमारे मित्र भाई पूनम सिलोटिया जी से सम्पर्क किया गया जो रेलवे डिपार्टमेंट मे नौकरी करते है उन्होंने तत्काल हमारे को कहा की मे अपनी ड्यूटी समाप्त क़र तत्काल रक्तदान करने आऊंगा और उन्होंने वहा पहुंचकर पूनम कन्नौजे जी के लिए रक्तदान किया ये भी अचँभा का बात है जो मरीज था उसका नाम भी पूनम है 20 वर्ष की बिटिया है जिन्होंने रक्तदान किये उनका नाम भी पूनम सिलोटिया जी थे मे भाई पूनम जी का इस पुनीत कार्य के लिए बहुत बहुत साधुवाद करता हु जो उन्होंने आगे बढ़कर रक्तदान किया और एक जीवन बचाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हमेशा लोगो के लिए समर्पित हू
आपका अपना -तरुण शर्मा