राजधानी रायपुर/ सत्य का सामना / विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सीएम श्री विष्णुदेव साय राजधानी में आयोजित ” श्रमिक सम्मेलन में 57 हजार से अधिक श्रमिको को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करोड़ों राशि जारी करेंगे।
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरे देश में चहुओर विकास हो रहा है केंद्र सरकार विकास के योजनाओं को धरातल में लागू कर रही है इससे गरीब,किसान युवाओं, महिलाओं सभी को फायदा मिल रहा है किसान और युवा मजबूत हो रहा है माता बहनों को महतारी वंदन जैसे अनेक योजनाएं से लाभ मिल रहा है …