“नारी शक्ति वन्दन विधेयक ” नारी शक्ति के लिए इतेहासिक फैसला पीएम मोदी जी को कोटि कोटि धन्यवाद -हेमलाल साहू नमो नमो अध्य्क्ष

छत्तीसगढ़ रायपुर

रायपुर :  सत्य का सामना/ नमो नमो मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी समर्थक हेमलाल साहू ने लोकसभा में पास हुए नारी शक्ति वंदन विधेयक बिल का अभिनंदन किया है बुधवार शाम को स्पीकर ओम बिरला ने पर्ची के माद्यम से वोटिंग करवाई जिसमे 454 मत पक्ष में पड़े और 2 मत विपक्ष में पड़े इस इतेहासिक बिल का सभी दलों को समर्थन मिला है वही हेमलाल साहू जी ने नारी विधेयक बिल के लिए पीएम मोदी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि इस बिल से नारीशक्ति ओर मजबूत होगी और क़दम से कदम मिलाकर समाज ओर देश के विकास में सहभागी बन के काम करेंगी ….

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *