हिमाचल प्रदेश /सत्य का सामना /बारिश के चलते भारत के उत्तरी राज्यों में कोहराम मचा हुआ है गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है…..
हिमाचल प्रदेश में बादल के फटने से दो लोगो की मौत खबर ओर 7से 8 लोगो के लापता होने की खबर सामने आ रही है….
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू जिलों में बुधवार को बादल फटने की घटनाओं के चलते आई भारी बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई और 7 से 10 लोगों के लापता होने की खबर है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
कांगड़ा जिले के खनियारा गांव में आपातकालीन राहत टीमें, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां से दो शव बरामद किए गए. अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ से प्रभावित लोगों की कुल संख्या का अभी तक अनुमान नहीं लगाया जा सका है..
जेपी नड्डा ने किया ट्वीट
इस बीच, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्यों के लिए पूरा सहयोग दिया जा रहा है…