Wtc फाइनल भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारत की शानदार वापसी करवाई है लंच तक कंगारुओं ने 7 विकेट खो कर 422 रन बना लिए है । सूबह जैसे ही आज का दिन चालू हुआ वैसे ही हेड ओर स्मिथ ने शानदार शुरुआत की
हेड शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे कि एक शार्ट गेंद को वह समझ नही पाये ओर फाइन लेग में खेलने के चक्कर मे भरत को कैच दे बैठे ट्रेविस हेड ने 163 रन बनाए इस दौरान वो 174 बाल खेले उन की पारी में 25 चौके ओर एक छक्का शामिल था । जल्द ही केमरून ग्रीन भी कवर को खेलने के चक्कर मे स्लीप में खड़े शुभमन गिल को कैच दे बैठे । शमी शार्दूल ओर सिराज ने सुबह से ही कंगारूओं को काफी परेशान किया जिससे वो ज़्यादा रन नई बना सके । स्मिथ काफी अच्छे फार्म में लग रहे थे लेकिन शार्दूल की कटर गेंद को समझ नही पाये ओर ठाकुर ने उसकी गिल्लियां बिखेर दी । टाइट गेंदबाज़ी का असर यह हुआ कि मिचेल स्टार्क 1 रन लेने के चक्कर मे रन आउट हो गए ..उसे सब्सिट्यूट फील्डर
अक्षर पटेल ने रन आउट किया । समाचार लिखें जाने तक