लाहौर/लाहौर हाईकोर्ट ने गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के खिलाफ कथित दुष्कर्म मामले की सुनवाई 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी। याचिकाकर्ता हमीजा मुख्तार ने अदालत को बताया कि बाबर और वह कुछ समय से रिश्ते में थे और उसने शादी का वादा करके उसके साथ मारपीट की।
बाबर के वकील हारिस अजमत के अदालत में उपस्थित न होने पर उनके जूनियर वकील ने मामले को स्थगित करने का अनुरोध किया और अदालत ने अनुरोध स्वीकार कर लिया। दरअसल, वकील ने हवाला दिया कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान फिलहाल साउथ अफ्रीका में हैं और राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।
पीड़िता ने गर्भपात कराने का बाबर आजम पे लगाया आरोप
याचिकाकर्ता ने अदालत के समक्ष अपने आरोपों और दावों को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘बाबर आजम ने मेरा यौन शोषण किया, जिससे मैं प्रेग्नेंट हो गई। बाद में उसने (बाबर) मुझे गर्भपात के लिए राजी किया, जो मैंने किया।’ उन्होंने आगे कहा कि क्रिकेटर ने रैंक हासिल करने के बाद अपना वादा पूरा नहीं किया।
लड़की का वायरल हुआ था वीडियो
बात दें कि यह मामला तब सामने आया था जब पाकिस्तान की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लड़की ने पूर्व पाक कप्तान पर शादी झांसा देकर 10 साल तक शारीरिक शोषण और गर्भवती करने का आरोप लगाया था। उस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरे मामले पर को बाबर आजम का निजी मामला बताते हुए प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया था।