ऑस्ट्रेलिया मजबुत भारत बैकफुट में WTC फाइनल

खेल जगत

ऑस्ट्रेलिया ने ज़ोरदार शुरुआत की है ख़बर लिखें जाने तक कंगारुओं ने 3 विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे । ट्रेविस हेड 148 ओर स्मिथ अपना शतक पूरा कर चुके के टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था ..  भारत का निर्णय सही साबित भी होता दिख रहा था जब सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी से उस्मान ख्वाजा को शून्य ओर आउट कर दिया आउटस्विंगर गेंद को उस्मान छेड़ बैठे और पहले ही घात लगा के बैठे श्रीकर भरत ने उन्हें कैच आउट किया ..। कुछ देर पारी सम्भल पाई थी  वार्नर को शार्दूल ने एक बार फिर से भरत के हाथों कैच करवाया वार्नर 43 रन बना के चलते बने । तीन ओवर बाद ही  लाभूषने को सिराज ने बोल्ड कर पेवेलियन का रास्ता दिखाया उसके बाद तो पता नही क्या कसम ले के आये थे हेड ओर स्मिथ धागा खोल खोल कर मारा ..समाचार लिखें जाने तक कंगारू अभी मजबूत स्तिथि में है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *