सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की अपनी नानी से ब्रेकअप पर बात करती सुनी जा सकती है. नानी जो सलाह देती हैं, उसने लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने ऐसी सलाह दी, जो लोगों के बीच अब चर्चा का विषय बन चुकी है. वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो के शुरुआत में नानी बोलती हैं, ‘मैंने कहा अच्छा सा बॉयफ्रेंड ढूंढो.’ इस पर लड़की बोलती है, ‘किस चीज के लिए? मतलब ब्रेकअप है. अगर ब्रेकअप है तो नया ढूंढो? प्रोसेस न करें, दर्द दुख कुछ भी.’