नगरीय निकाय रायपुर वार्ड.7 : जनआर्शीवाद रैली में उमड़ा जनसैलाब, निर्दलीय प्रत्याशी बबला धीवर ने मांगा जनसमर्थन, वार्ड वासियों ने बाहें फैलाकर किया स्वागत…

रायपुर राजधानी

राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ नगरीय निकाय चुनाव के अन्तिम दिन प्रत्याशियों ने जोर शोर से प्रचार किया अपनी ताकत दिखाई जनता का आशीर्वाद मांगा….

फोटो: जनता से आशीर्वाद लेते बबला धीवर

 

वार्ड क्रमांक 7 निर्दलीय प्रत्याशी बबला मेहतरू धीवर ने जन आशीर्वाद रैली निकाली जिसमें बाजे गाजे के साथ हजारों की संख्या में माता बहने पहुचे और अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया .….

जनता ने किया आत्मीय स्वागत

वार्ड क्रमांक 7 से निर्दलीय प्रत्याशी बबला धीवर ने वार्ड वासियों से जनसर्मथन मांगा , इस दौरान वार्ड वासियों ने भी उनका आत्मीय स्वागत किया , किसी ने माला पहना के आशीर्वाद दिया तो एक वृद्ध माता ने अपना आशीर्वाद दिया इस दौरान बबला धीवर से पैर छूकर आशीर्वाद लिया .

 

फोटो: वृद्ध माता ने दिया आशीर्वाद

कृष्ण बलराम ने सबका ध्यान आकर्षित किया

रैली में शामिल हुए बच्चे युवा , महिलाओ साथ में चलती रही इस दौरान दो बच्चे भगवन श्री कृष्ण और बलराम के वेशभूषा में आए और रैली में सबका ध्यान आकर्षित किया जगह जगह और उनका स्वागत किया और आज जनता द्वारा उनके साथ सेल्फी खिचवाने की होड़ मची रही…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *