ब्राजील/ दक्षिणी ब्राजील के साओ पाओलो में शुक्रवार को एक छोटे विमान के व्यस्त सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और एक बस से टकरा जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. विमान की बस से टक्कर के बाद लोग बेतहाशा इधर-उधर भाग रहे थे….
फोटो : बस से टकराता विमान
सैन्य पुलिस के अनुसार, विमान में सवार दो लोगों की आग में झुलस कर मौत हो गई। छह अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें एक मोटरसाइकिल सवार और बस में सवार एक महिला शामिल है. दरअसल दोनों लोग उड़ते हुए मलबे की चपेट में आ गए थे।
सीएनएन के मुताबिक, साओ पाओलो में सैन्य पुलिस के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता कैप्टन आंद्रे एलियास सैंटोस ने बताया कि जीवित बचे लोगों को पास के सांता कासा डी मिसेरिकोर्डिया अस्पताल और उपा सांताना अस्पताल ले जाया गया।