पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले का गुनहगार और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का प्रमुख हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है। हाल ही में हाफिज सईद के करीबी अबू कताल की हत्या हुई थी, जिसके बाद सईद की सुरक्षा बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि खतरे को देखते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हाफिज सईद और उसके बेटे की सुरक्षा बढ़ा दी है।
ISI ने हाफिज सईद की सुरक्षा की समीक्षा
बता दें कि शनिवार को हाफिज सईद के खास गुर्गे और जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार अबू कताल और उसके सुरक्षा गार्ड की हत्या के बाद आईएसआई (ISI) ने हाफिज की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पाकिस्तानी प्रशासन और खुफिया तंत्र को आशंका है कि आतंकियों के सफाए में अगला नंबर हाफिज का हो सकता है।

जियो न्यूज के रिपोर्टर एजाज सईद ने बताया है कि लगातार इस तरह की बातें चल रही हैं कि हाफिज सईद को कत्ल कर दिया गया है। ये बात तो सही नहीं है लेकिन ये सही है कि हाफिज सईद खतरे में है। सईद पर पहले भी हमले हुए हैं। दरअसल अबू कताल सिंधी को हाल ही में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है। कताल काफी एक्टिव रहा था तो इन गुटों में तो ये कहा जाने लगा कि उसके साथ सईद को भी मार दिया गया है।