नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार (7 फरवरी) को एक बार फिर से दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को धमकी भरा ईमेल और कॉल आया। जिसके बाद स्कूलो वालों ने बच्चों के अभिभावाकों को जानकारी दी और स्कूल की छुट्टी कर दी गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्कूल पहुंची। हालांकि, तलाशी लेने के बाद कोई सबूत हाथ नहीं लगा। फिलहाल जांच जारी है।
साकेंतिक तस्वीर
प्रिंसिपल ने भेजा अभिभावकों को नोटिस
शुक्रवार सुबह शिव नादर स्कूल की ओर सभी बच्चों के अभिभावों को एक नोटिस भेजा गया। जिसे स्कूल की प्रिंसिपल ने भेजा था। इसमें लिखा था कि “प्रिय माता-पिता, यह साझा करना है कि हमें परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा मिला है। इसलिए हम सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान पूरा करने के लिए शुक्रवार, 7 फरवरी, 2025 को परिसर को बंद कर रहे हैं। कृपया इसमें हमारा सहयोग करने के लिए अपने बच्चे को घर पर रखें। जो लोग पहले ही बसों में चढ़ चुके हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से घर वापस भेज दिया जाएगा। नमस्कार, अंजू सोनी, प्रिंसिपल, शिव नादर स्कूल, नोएडा।