राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत से अभी अभी एक दुखद ख़बर मिल रहीं है, अभिनेता एवं भाजपा नेता राजेश अवस्थी की ह्रदय घात से असमय निधन की ख़बर आ रही है, दिवगंत राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ सिने जगत के जाने माने कलाकार एवं बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में प्रमुख पदों में थे, वे प्रसिद्ध छत्तीसगढ सिने अभिनेता प्रकाश अवस्थी के छोटे अनुज थे
असमय निधन की ख़बर मिलते ही सीएम श्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने राजेश अवस्थी के दुखद निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा की ऐसे कम समय में छोड़ के जाना एक अपूरणीय क्षति है शोकलिप्त परिवार को संवेदनाएं…