रायपुर राजधानी: सत्य का सामना/सेवा एक नाम है सूरज यादव सुख दुख के साथी सूरज यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है अरविंद दिक्षित वार्ड के निवासी बीजेपी कार्यकर्ता रह कर जनता और अपने क्षेत्र वासी की लगातार सेवा कर रहे है गरीबों के मूलभूत समस्याओं को उठाकर वो जनता को समस्याओं का समाधान पिछले कई वर्षो से करते आ रहे है चाहे राशन कार्ड हो या बिजली पानी, नाली हो रोड सड़को की मरमत करवाया जनता के कार्यों के लिए वो हमेशा खड़े रहते है वो पूर्व में आरएसएस के नगर प्रमुख धर्म सेना के उपाध्यक्ष,बीजेपी सिविल लाइंस के सदस्य रहे है अगर बीजेपी संगठन उन्हे निगम आयोग या ओबीसी आयोग में स्थान देती है तो निश्चित रूप से उसमें वो खरा उतरेंगे…..
