यूपी/ कानपुर देहात में अपराधियों के हौसले इस प्रकार बुलंद है कि घटना को अंजाम देने के लिए उनके अंदर कानून का ख्वाब भी नहीं रहता है। ताजा मामला कानपुर देहात के थाना सिकंदरा क्षेत्र का है जहां पर हत्यारे ने निर्दयतापूर्वक एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। जैसे ही परिजनों को युवक की हत्या की जानकारी मिली तो मानो उनके पांव के नीचे से जमीन ही सरक गई। इकलौती संतान की इस प्रकार से हत्या उनके लिए रहस्य बनी हुई है।
मृतक एवं रोते बिलखते परिवार जन : फ़ोटो
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के रोहिणी गांव के मजरा श्यामगढ़ का है जहां के रहने वाले रामविलास राजपूत के इकलौते पुत्र विकास राजपूत का गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर एकांत में धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। पिता रामविलास ने बताया कि बेटे को फोन करके किसी के द्वारा बुलाया गया था, बेटा विकास कुछ देर में लौट के आने की बात कह कर घर से गया था और वापस नहीं आया। काफी देर होने के बाद जब विकास की खोजबीन की गई तो घटनास्थल पर विकास का शव रक्त रंजित हालत में पड़ा हुआ मिला। किसी के द्वारा विकास की गला काटकर हत्या कर दी गई।