ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की डबरा तहसील में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक विवाद के चलते महिला को खंभे से बांधकर पीटा गया है। मकान खाली करने को लेकर विवाद में सराफा कारोबारियों के कर्मचारियों ने किराएदार युवती को खंभे से बांधकर पीटा। उसकी मां की भी पिटाई की गई।
घटना के अनुसार डबरा की कमलेश्वर कालोनी में सराफा कारोबारी विजय सर्राफ के पुराने मकान में लीला शर्मा और नेहा शर्मा लंबे समय से किराएदार हैं। मकान खाली कराए जाने को लेकर मामला कोर्ट में भी चल रहा है।इसी मकान के सामने एक मंदिर में कारोबारी की पत्नी कुक्की अग्रवाल पूजा करने पहुंची थीं। इसी दौरान मां-बेटी का उनसे विवाद हो गया। महिलाओं ने कारोबारी के पत्नी पर पथराव करना शुरू कर दिया, जो वहां पूजा करने पहुंची कालोनी के अन्य महिलाएं भी दहशत में आ गईं।आरोपितों ने युवती को बिजली के खंभे से बांध दिया और पीटा
15 लोगों पर एफआईआर हुआ
सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि इस मामले में सराफा कारोबारी विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी कुक्की अग्रवाल, हरेंद्र, विकास रावत, पहलवान दाऊ, सूरज अहिरवार, राम हरि करण, राजकुमार साहू, डीके रावत और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जब सूचना मिली तब पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने छुड़वाया व चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।