ayodhya/अयोध्या जिले के कैंट क्षेत्र के निर्मली कुंड से लेकर फायरिंग रेंज और आसपास के घने जंगलों में तेंदुआ घूम रहा है। वन विभाग के कैमरे में तेंदुआ ट्रैप भी हुआ है। कैमरे में तेंदुआ ट्रैप होने के बाद वन विभाग ने सभी क्षेत्रवासियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए अपील की है वे इन क्षेत्रों में न जाएं। जब भी घरों से बाहर निकलें तो समूह में रहें। माझा क्षेत्र में आवागमन न करें
आसपास के निवासी घरों में ही रहें। उप प्रभागीय वनाधिकारी केएन सुधीर ने बताया कि वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम की ओर से इस क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। कई महीने से तेंदुआ इस क्षेत्र में घूम रहा है। तेंदुआ को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजड़े लगाए गए हैं। उम्मीद है जल्द ही तेंदुआ को पकड़ लिया..