उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए का आतंक जारी है। बीती रात भेड़िए ने एक 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। हमले के बाद वह फरार हो गया। भेड़िए के हमले से बच्ची घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल महसी में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद से लोगों में दहशत और बढ़ गई है।

बता दें कि बहराइच जिले के करीब 50 गांवों में आदमखोर भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। इस बीच, भेड़ियों के झुंड में शामिल पांचवे भेड़िए को मंगलवार तड़के वन विभाग की टीम ने पकड़ा। अब वन विभाग को ‘अल्फा’ नामक भेड़िए की तलाश है। भेड़िए को मंगलवार तड़के करीब 6:15 बजे महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव के हरबख्शसिंह पुरवा से पकड़ा गया। यह मादा भेड़िया है। यह पिछले करीब डेढ़ महीने से महसी तहसील के 50 गांव में आतंक का पर्याय बने छह भेड़ियों के झुंड का पांचवां सदस्य था।
